साउथ अफ्रिका
साउथ अफ्रिका में अवैध खदान में सोना निकालने उतरना 500 मजदूरों को भारी पड़ गया। 2 महीनों से अधिक समय से अंदर फंसे मजदूरों में अबतक 100 से ज्यादा मजदूरों की मौत हो चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक इन सबकी मौत भूख-प्यास से हुई है। साउथ अफ्रिका के स्टिलफोंटेन शहर के करीब बफेल्सफोंटेन स्थित सोने की खदान में अब भी 400 मजदूर फंसे हुए हैं। माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप (MACUA) के मुताबिक राहत कार्य में अब तक 26 मजदूरों को जिंदा बाहर निकाला जा चुका है। राहत और बचाव का काम जारी है, लेकिन यह खदान इतनी गहरी है कि वहां अभी भी लगभग 400 मजदूर फंसे हो सकते हैं। खदान की गहराई करीब 3 किलोमीटर बताई जा रही है। सोने के लालच में मजदूर बंद पड़े सोने खदान में खुदाई के लिए नवंबर माह में उतरे थे।
कैसे फंसे मजदूर?
बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रिका में अवैध सोने की खदानों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस ने इस खदान को सील करने की कोशिश की, इसलिए मजदूरों को बाहर आने को कहा गया। गिरफ्तारी के डर से मजदूरों ने खदान से बाहर आने से इनकार कर दिया और पुलिस ने बाहर निकलने के लिए इस्तेमाल में आने वाली रस्सी और घिरनी को हटा दिया। इसके बाद ये मजदूर खदान में फंस गए।