रांची
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को वापस लोक जनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। रविवार को रांची में आयोजित केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के नाम भी तय किये गये। इस बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई। लोजपा आर ने झारखंड में विधानसभा चुनाव में 28 सीटों पर दावा ठोका है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी झारखंड में 11 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर चुकी है। मालूम हो कि लोजपा आर और जेडीयू एनडीए फोल्डर में है, ऐसे में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सीट बंटवारे में भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
आजसू भी दावेदार
2019 में हुए विधानसभा चुनाव में आजसू और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर ही रार हुआ, जिसकी वजह से गठबंधन टूट गया और दोनों दल अलग अलग चुनाव लड़े थे। इस बार के चुनाव के पूर्व आजसू और बीजेपी साथ साथ हैं, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर फिर से कसरत करनी पड़ेगी। आजसू ने एक दर्जन सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है।