जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों के परिणाम आ गये हैं। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुई मतगणना में नेशनल कांन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल है। गठबंधन 49 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है। जिनमें 42 सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीती, जबकि कांग्रेस 6 सीट जीतने में सफल रही। आम आदमी पार्टी ने 1 सीट जीती। भाजपा ने 29 सीटें जीती हैं। भाजपा ने इस बार 62 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। भाजपा के लिए सबसे निराशाजनक बात यह रही कि उसके प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र रैना नौशेरा से चुनाव हार गये। उन्होंने अपनी हार स्वीकार करते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी 3 सीटें ही जीत पायी। जबकि अन्य को 9 सीटें मिली हैं।
नेकां और कांग्रेस की जीत के यह भी स्पष्ट हो गया है कि नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे। नेकां प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने इसका ऐलान भी कर दिया है।