कौन है ज्योति मल्होत्रा, जिस पर लगा PAK पर जासूसी करने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jyoti Malhotra News: हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने हिसार से मशहूर यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। ज्योति पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने और भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सहित सेना की गोपनीय जानकारियां दुश्मन देश को भेजने का आरोप है। यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक बड़े जासूसी नेटवर्क के खुलासे के बाद हुई, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।

ज्योति पर लगी कौन-कौन सी धाराएं

ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसका लिखित कबूलनामा भी दर्ज किया गया है और जांच अब आर्थिक क्राइम शाखा, हिसार को सौंप दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस जासूसी नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की भी जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *