झारखंड/ओड़िशा
27 मई को ओड़िशा के केबलांग थाना क्षेत्र स्थित बांको पत्थर खदान से 27 मई को नक्सलियों द्वारा लूटे गए ढाई टन विस्फोटक बरामद कर लिए गये हैं। इस सफलता के बाद सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली है। माओवादियों ने विस्फोटक उस समय लूटे थे, जब उसे पत्थर की एक खदान ले जाया जा रहा था। 200 पैकेट विस्फोटक जो लगभग चार टन में ज्यादातर जिलेटिन की छड़ें थीं। नक्सली वैन को जंगल के करीब ले जाकर विस्फोटक उतार लिये थे। इसके बाद इन विस्फोटकों को सारंडा के अंदर ले गये थे। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की लूट से राज्य में हड़कंप मच गया था। ओडिशा की स्थानीय पुलिस के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने मामले की जांच शुरू की थी।
माओवादियों ने विस्फोटक को जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरीलपोशी इलाके में मिट्टी में छिपाकर रखा था, जिसे सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान ढूंढ निकाला। यह बरामदगी झारखंड पुलिस, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और ओडिशा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई है। बड़ी सफलता सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त कार्रवाई में मिली है. ऑपरेशन में झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ के अलावा ओडिशा पुलिस जवान शामिल थे।