मयूरभंज, ओड़िशा
ओड़िशा के मयूरभंज जिले के रायंगपुर काँटाबानिया में रुंगटा कंपनी के जमीन अधिग्रहण को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच रैय्यतों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी। बीते दिनों आदिवासी रैय्यतों और प्रशासन के बीच बैठक बुलाई गई थी। यह बैठक ग्रामीणों और ग्रामसभा के सहमति के लिए बुलायी गयी थी, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि रुंगटा कंपनी ने सिर्फ अपने पक्ष में किये गये लोगों को ही बुलाया और उनकी सहमति लेकर प्रशासन को सौंप दिये। इसके विरोध में आम ग्रामीण गोलबंद हो गये और इसका विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस और आदिवासियों के बीच में झड़प शुरू हो गई। तदोपरांत उसी शाम ग्रामीणों ने बीडीओ ऑफिस का घेराव किया, जहां फिर से पुलिस और आदिवासियों के बीच झड़प हो गयी। इस दौरान वहां न्यूज करवेज कर रहे लाइव टीवी के रिपोर्टर बरियार हेम्ब्रम पर पुलिस ने बरहमी से लाठीयां बरसायी और वे बुरी तरह से घायल हो गये हैं। इस लाठीचार्ज में उन्हें सिर पर चोट लगी है, वे फिलहाल खतरे से बाहर बताये गये हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और वे इस नकली ग्रामसभा के खिलाफ गोलबंद हो रहे।