पीएम मोदी की हुंकार ! कहा, “मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकवादियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को ऐसी सजा मिलेगी जो वे सोच भी नहीं सकते…”

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार को बिहार के मधुबनी पहुंचे। यहां उन्होंने पहली बार हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी में भाषण दिया। उन्होंने आतंकवाद पर दुनिया को साफ संदेश दिया। उनके भाषण से साफ है कि जल्द आतंकियों पर बड़ा एक्शन होने वाला है।

प्रधानमंत्री ने अंग्रेजी में कहा, फ्रॉम द सॉयल ऑफ बिहार… आई एम टेलिंग द होल वर्ल्ड दैट इंडिया विल आईडेंटिफाई एंड पनिश एवरी टेरिरिस्ट। इंडियाज स्प्रिट विल नेवर ब्रेक डाउन।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, टेररिज्म विल नॉट गो अनपनिश्ड। एवरी एफर्ट विल बी मेड टू एंश्योर दैट जस्टिस विल डन। एंटायर नेशन इज फर्म इन दिस रिजॉल्व। एवरीवन हू बिलिव्स इन ह्यूमैनिटी इस विद अस। आई थैंक दी पीपल ऑफ वेरियस कंटरीज एंड देयर लीडर्स, हू हैव स्टुड विद अस इन दीज़ टाइम्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *