भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है। सेना ने इसको ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार सटीक हमलों ने कुल नौ स्थानों पर निशाना साधा। इनके बारे में माना जाता है कि वे भारत के ख़िलाफ़ हमलों की साज़िश रच रहे थे। भारतीय सेना ने रात 1:51 मिनट पर एक्स पर इस ऑपरेशन की जानकारी दी। इसने पहलगाम आतंकवादी हमले का ज़िक्र करते हुए लिखा, ‘न्याय हुआ। जय हिंद!’
रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सावधानीपूर्वक अंजाम दिया गया। इसने कहा, ‘हमारी कार्रवाई केंद्रित, संतुलित और मामले को तूल देने वाले नहीं हैं। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य केंद्र को निशाना नहीं बनाया गया है।’
India has launched #OperationSindoor, a precise and restrained response to the barbaric #PahalgamTerrorAttack that claimed 26 lives, including one Nepali citizen. Focused strikes were carried out on nine #terrorist infrastructure sites in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and…
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) May 6, 2025
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने से परहेज किया, ताकि इससे यह साफ़ हो कि भारत का उद्देश्य आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्रवाई करना है, न कि युद्ध को बढ़ावा देना। मंत्रालय ने कहा, ‘हमारे कार्य संयमित और सटीक थे। भारत ने लक्ष्यों को चुनने और अंजाम में काफ़ी संयम बरता है।’
भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान ने फिर से युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया। सेना ने कहा है कि पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भिंबर गली में तोपखाने से गोलीबारी की। इसने कहा है कि भारतीय सेना उचित और संतुलित तरीके से जवाब दे रही है।
Pakistan again violates the Ceasefire Agreement by firing Artillery in Bhimber Gali in Poonch- Rajauri area.#IndianArmy is responding appropriately in a calibrated manner. pic.twitter.com/mbOXnQ5mMd
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
देर रात को आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई से कुछ देर पहले ही भारतीय सेना ने सैन्य तैयारी पूरी होने की जानकारी दी थी और सैन्य तैयारी का एक वीडियो पोस्ट किया था।
भारत की कार्रवाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने पांच ठिकानों पर हमले की बात ही कबूल की है। इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ‘पाकिस्तान को भी इस कार्रवाई का जवाब देने का अधिकार है।’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि यह घटनाक्रम अपेक्षित था। एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, ‘हमने इसके बारे में अभी सुना, जब हम ओवल कार्यालय के दरवाजों से गुजर रहे थे। अभी इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। वे कई, कई दशकों से लड़ रहे हैं। और वास्तव में, अगर आप सोचें, तो सदियों से। मुझे आशा है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।’