दिल्ली
2050 तक भारत रे 44.9 करोड़ लोग मोटापे या अधिक वजन के शिकार हो जायेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के इस आंकड़ों ने समोसा, जलेबी, लड्डू, वड़ा पाव आर पकौड़े के सेवन को कम करने के लिए नयी मुहीम शुरू करने की पहल की है। यानि आने वाले दिनों में इन दुकानों के वेंडरों को वार्निंग बोर्ड लगाना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के सभी केन्द्रीय संस्थानों को यह निर्देश दिये हैं कि वे “ऑयल एंड शुगर” बोर्ड लगायें, जिसमें इन खाद्य पदार्थों में फैट और शुगर की मात्रा साफ साफ लिखी हो।
तंबाकू की तरह खतरनाक है जंक फूड
AIIMS नागपुर ने इस आदेश की पुष्टि की है। जल्द ही वहां की कैंटीन और सार्वजनिक जगहों पर ये वॉर्निंग बोर्ड लग जाएंगे। कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के नागपुर चैप्टर के अध्यक्ष अमर अमाले ने कहा, “ये खाने की लेबलिंग को सिगरेट की चेतावनियों जितना गंभीर बनाने का पहला कदम है। चीनी और ट्रांस फैट अब नए ‘तंबाकू’ हैं। लोगों को हक है कि वो जानें कि वो क्या खा रहे हैं।”
भारत में मोटापे का बढ़ता साया
भारत में मोटापे की बीमारी तेज़ी से पांव पसार रही है। एक अनुमान के मुताबिक, 2050 तक 44.9 करोड़ भारतीय मोटापे का शिकार होंगे। इसके बाद भारत इस मामले में सिर्फ अमेरिका से पीछे रहेगा। शहरी इलाकों में हर पांचवां बड़ा इंसान मोटापे से जूझ रहा है। बच्चों में मोटापा भी खराब खान-पान और कम शारीरिक गतिविधि की वजह से बढ़ रहा है। ये आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं।