पटना में खान सर की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, घूंघट में दिखी दुल्हन; राज्यपाल और तेजस्वी समेत पहुंचे कई दिग्गज

बिहार के पटना शहर में एक ऐसा पल देखने को मिला जिसका इंतजार लाखों लोग कर रहे थे। मशहूर शिक्षक और युवाओं के फेवरेट टीचर खान सर ने अपनी शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें उनकी पत्नी की पहली पब्लिक अपीयरेंस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

गौरतलब है कि खान सर ने मई महीने में बेहद सादगी से शादी रचाई थी। उस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उन्होंने कोई बड़ा आयोजन नहीं किया। शादी की जानकारी भी उन्होंने कुछ समय बाद अपने विद्यार्थियों को एक लाइव क्लास में दी थी। उन्होंने साफ कहा था कि देशहित में उन्होंने निजी जश्न को छोटा रखना बेहतर समझा।

Who did Khan Sir marry

खान सर का वेडिंग रिसेप्शन 
यूट्यूबर खान सर के वेडिंग रिसेप्शन के फोटोज और वीडियोज अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब जब परिस्थिति सामान्य हुई, तो उन्होंने अपने खास दिन को दोस्तों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के साथ शेयर किया। रिसेप्शन समारोह डानापुर के शगुन मोड़ स्थित पनाचे बैंक्वेट्स में आयोजित हुआ, जिसे रंग-बिरंगी लाइटों और खूबसूरत फूलों से सजाया गया था।

Khan Sir reception Patna

 

खान सर की पत्नी की पहली तस्वीर

इस मौके पर खान सर की पत्नी पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आईं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लाल रंग के भारी कढ़ाई वाले लहंगे में पारंपरिक दुल्हन के रूप में वो काफी सुंदर लग रही हैं। घूंघट में ढंके चेहरे के साथ उनकी गरिमा और सादगी हर किसी का ध्यान खींच गई।
वहीं खान सर खुद ब्लैक सूट, गुलाबी शर्ट और लाल टाई में बेहद स्मार्ट और आत्मविश्वास से भरे नजर आए। उनकी मुस्कान इस खास पल की खुशी बयां कर रही थी। एक वायरल वीडियो में वो अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर स्टेज तक लाते दिखे, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया।

तेजस्वी यादव भी पहुंचे 
इस भव्य आयोजन में कई राजनीतिक और शैक्षणिक हस्तियां शामिल हुईं। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद सहित कई बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया।

Khan Sir and AS Khan wedding

छात्रों को भी किया याद
खान सर ने रिसेप्शन के दौरान अपने छात्रों को भी याद किया। उन्होंने घोषणा की कि 6 जून को वो अपने विद्यार्थियों के लिए एक विशेष भोज का आयोजन करने जा रहे हैं। उनका यह भावुक और विनम्र स्वभाव ही है जो उन्हें देशभर में युवाओं का चहेता बनाता है।

खान सर ने सुनाई थी शादी की खबर
जब छात्रों ने उनसे उनकी पत्नी की तस्वीर साझा करने की गुजारिश की, तो उन्होंने सम्मानपूर्वक मना कर दिया और कहा कि निजी जीवन को सीमित रखना ही बेहतर है। उन्होंने ये भी बताया कि शादी की तारीख पहले ही तय थी लेकिन जब भारत-पाक युद्ध जैसे हालात बन गए, तो उन्होंने जश्न को सीमित रखने का निर्णय लिया। खान सर ने बड़े भावुक अंदाज में कहा, ‘मां की इच्छा के कारण विवाह को टालना संभव नहीं था, लेकिन देशहित को ध्यान में रखते हुए हमने सादगी से विवाह किया।’ गौरतलब है कि खान सर के शादी के रिसेप्शन की इन तस्वीरों को देखने के बाद अब हर कोई उनका फिर से मुरीद हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *