दिल्ली,
भारतीय रेल ने टिकट के कंफर्म किये जाने के समय सीमा से संबंधित बड़े बदलाव किये हैं। फिलहाल यात्रियों को ट्रेन के खुलने से 4 घंटे पहले अपने वेटिंग टिकट के कंफर्म किये जाने की सूचना मिलती थी कि उनकी टिकट कंफर्म हुई या नहीं, लेकिन अब यह आपको ट्रेन के खुलने से 24 घंटे पहले ही पता चल जायेगा। 6 जून से भारतीय रेलवे ने इसके प्रयोग बीकानेर डीविजन में शुरू किये हैं। सूत्रों के मुताबिक इस प्रयोग के बड़े सकारात्मक परिणाम मिले हैं आर इसे देखते हुए रेलवे अन्य डीविजन में भी इसकी शुरूआत करने पर मन बना रहा है। दूसरी तरफ यात्रियों को भी इसका फायदा मिल रहा है।
यात्रियों के साथ साथ रेलवे के पास होगा विकल्प
कई बार ऐसा होता है जब आप ट्रेन का आरक्षित टिकट लेते हैं और वो वेटलिस्ट में होता तो आप परेशान हो जाते हैं। आप इस असमंजस में होते हैं कि आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं। और यह आपको यात्रा आरंभ करने के अंतिम 4 घंटे पहले पता चलता है। इससे आप यात्रा के दूसरे विकल्प का चयन नहीं कर पाते हैं। दूसरी तरफ चार्ट एक दिन पहले बनने से रेलवे के पास उस रुट पर क्लोन ट्रेनों को चलाने या कोट प्लान करने का काफी समय रहेगा।