मई महीने की पहली तारीख को लोगों को सस्ते की सौगात मिली है. दरअसल, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. 1 मई से दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 15 रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अप्रैल में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1762 रुपये में मिल रहा था और अब कीमत 1747 रुपये हो गई है. वहीं, कोलकाता में कमर्शियल एलपीडी सिलेंडर की कीमत 1851, मुंबई में 1699 और चेन्नई में 1906 रुपये हो गई है.
वहीं, दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 853, कोलकाता में 879, मुंबई में 852.50 और चेन्नई में 868.50 रुपये में बिक रहा है. इससे पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 8 अप्रैल को अपडेट हुए थे. उस समय सरकार ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी थी.
देशभर में 32.9 एलपीजी कनेक्शन हैं, इनमे से 10.33 करोड़ कनेक्शन उज्ज्वला स्कीम के तहत आते हैं. इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को प्रति सिलेंडर 300 रुपए तक की सब्सिडी देती है. इस साल बजट में यानी FY26 के बजट में सरकार ने LPG सब्सिडी के लिए 11100 करोड़ रुपए का अलॉटमेंट किया गया है.