दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले पांच दिन में यह चौथा मौका है, जब किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शुक्रवार को भी सुबह-सुबह करीब 45 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आए हैं। खबर है कि पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं, रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी से सभी स्कूलों में दहशत का माहौल है। धमकी मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की एक-एक गाड़ी मौके पर पहुंची है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली की सुरक्षा पर सवाल उठाये हैं।
बेंगलुरू के 40 स्कूल को मिली धमकी
दिल्ली के साथ साथ बेंगलुरू के भी 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिये मिली है। धमकियों में दावा किया गया है कि स्कूल परिसर में विस्फोटक छुपाये गये हैं। जानकारी मिलने के बाद फायर विभाग के साथ साथ बम निरोधक दस्ते, स्निफर डॉग्स और साइबर पुलिस भी एक्टिव वो गयी है।