आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान भयानक हादसा: उंटगन नदी में 16 लड़के डूबे, 3 की मौत, 9 लापता; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आगरा, 3 अक्टूबर 2025
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में विजयादशमी के पावन अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। खेरागढ़ थाना क्षेत्र के डूंगरवाला स्थित उंटगन नदी में कुसियापुर गांव के 16 लड़के नदी के तेज बहाव में बह गए। इस घटना में अब तक 3 लड़कों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 9 अन्य अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। चार लड़कों को गोताखोरों ने बचाने में सफलता हासिल की है, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है, और प्रभावित परिवार रो-रोकर बिलख रहे हैं।
घटना गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है, जब कुसियापुर गांव के ग्रामीण दुर्गा माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए उंटगन नदी पहुंचे थे। महिलाएं और बच्चे नदी किनारे रुक गए, जबकि 16 युवा लड़के (उम्र 15 से 25 वर्ष) प्रतिमा को नदी के बीच ले जाने के लिए उतरे। अचानक नदी का तेज बहाव और गहराई बढ़ने से वे संतुलन खो बैठे और बहने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़के एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन पानी की धारा इतनी प्रबल थी कि वे तुरंत गहराई में समा गए।
हादसे की सूचना मिलते ही खेरागढ़ थाना प्रभारी मदन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद वर्दी उतारकर नदी में छलांग लगाई और एक लड़के को बाहर निकाला। जल पुलिस, एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की दो टीमें और स्थानीय गोताखोर रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे रहे। डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने बताया, “रेस्क्यू अभियान शुक्रवार सुबह फिर से शुरू हो गया है। नदी के पुल के नीचे विसर्जन स्थल बनाया गया था, लेकिन ग्रामीणों ने अनदेखी की। अब तक 3 शव बरामद हो चुके हैं, और लापता लड़कों की तलाश तेज कर दी गई है।”
ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आगरा के उंटगन नदी में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे से व्यथित हूं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता और घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।” कलेक्टर सुजीत कुमार ने निर्देश दिए कि सभी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *