रांची
राजधानी के मोरहाबादी मैदान में 23 अगस्त को आयोजित बीजेपी की युवा आक्रोश रैली में हुई पत्थरबाजी मामले में हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ी कार्रवाई की गयी है। रांची के लालपुर थाने में रैली में शामिल रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सांसद दीपक प्रकाश समेत बीजेपी के 51 नामजद और 12 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज की गयी है। एफआईआर कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार की ओर से दर्ज करायी गयी है। बता दें कि मामले को लेकर बीएनएस की विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज धाराओं में शांति भंग करने, पुलिस पर हमला, हत्या के प्रयास करने, काम में बाधा डालने सहित अन्य आरोप लगाये गये है।
मालूम हो कि शुक्रवार को रांची के मोरहाबादी में बीजेपी की युवा आक्रोश रैली आयोजित थी। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करने के दौरान बैरिकेडिंग के पास भीड़ एकत्र हो गयी। पुलिस ने भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट एवं पानी की बौछार किया। इससे उग्र बीजेपी कार्यकताओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी की।