रामगढ़,
निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने दादा शहीद सोबरन सोरेन के 67वां शहादत दिवस पर उन्हें याद किया। इस मौके पर हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन रामगढ़ जिले के अपने गांव नेमरा, गोला पहुंचे। वहां पहुंचकर दोनों ने लुकैयाटांड़ में शहादत स्थल पर दादा सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें याद करते हुए कहा कि इसी पहाड़ की तराई में उनके दादा सोबरन सोरेन की शहादत हुई थी। उनकी लड़ाई उनके बेटे यानि शिबू सोरेन ने भी लड़ी और अब वो उनके संघर्ष को आगे लेकर बढ़ रहे हैं। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हेमंत सोरेन ने गांववासियों को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ और गोला की जनता ने बड़ी लड़ाई लड़ी है और एक बार फिर से अबुआ दिशोम सरकार राज्य में स्थापित हुआ है।