पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक रांची में शुरू, केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही है बैठक।

रांची

केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक रांची में शुर हो गयी है। बैठक शुरू होने से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया और बैठक स्थल तक पहुंचे। इस बैठक में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री बुधवार देर शाम ही रांची पहुंचे गये थे। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की यह 27 वीं बैठक है। इस बैठक में झारखंड, बिहार, ओड़िसा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल हैं। ओड़िसा से बैठक में खुद सीएम मोहन चरण मांझी मौजूद हैं। बिहार से बैठक में मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी शामिल हैं। पश्चिम बंगाल से मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इस बैठक में नक्सलवाद, आंतरिक सुरक्षा, सीमा विवादों के साथ साथ केन्द्रीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *