दिल्ली
जस्टिस संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट के CJI का पदभार ग्रहण कर लिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। संजीव खन्ना भारत के 51वें चीफ जस्टिस बने हैं। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। डीवाई चन्द्रचूड़ के रिटायर होने के बाद जस्टिस संजीव खन्ना ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का पदभार ग्रहण किया है। बता दें कि नये चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की कार्यकाल केवल 6 महीने का होगा। उनके अनुभवों और निर्णयों को देखते हुए उनसे छोटे कार्यकाल में भी न्यायपालिका में सुधार और जरुरी फैसलों की उम्मीदें हैं।
जस्टिस संजीव खन्ना का परिचय
जस्टिस खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को दिल्ली में हुआ था। लॉ की पढ़ाई उन्होंने डीयू के कैंपस लॉ सेंटर से की। 2004 में उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के स्थायी वकील (सिविल) के रूप में नियुक्ति मिली और 2005 में दिल्ली हाईकोर्ट में एडहॉक जज बने। बाद में उन्हें स्थायी जज नियुक्त किया गया। वह दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश रहे जस्टिस देवराज खन्ना के पुत्र और सर्वोच्च न्यायालय के जाने-माने पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एचआर खन्ना के भतीजे हैं। बतौर CJI लंबित मामलों की संख्या घटाना और न्याय प्रदान करने में तेजी लाना उनकी प्राथमिकता में है।