रांची में दिखने लगा बंद का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

रांची बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये हैं. 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. वहीं, विधि-व्यवस्था के लिए चार प्रशिक्षु डीएसपी सहित 12 डीएसपी और थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से इंस्पेक्ट की तैनाती की गयी है. हर पॉइंट पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है. चौक‐चौराहे पर ड्रोन कैमरा

सीसीटीवी, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से बंद समर्थकों पर नजर रखी जायेगी. डीआईजी सह एसससपी चंदन सिन्हा ने कहा कि पूर्व की बंदी की तरह इस बंदी में भी जिला पुलिस और प्रशासन के लोग मुस्तैद रहेंगे. सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर उसका फुटेज रखेंगे. बंद को लेकर रैप, जैप, इको, जैप की महिला बटालियन, वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर, आश्रु गैस और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गयी है.

झारखंड बंद के दौरान बीजेपी के दो नेता गिरफ्तार

झारखंड बंद का राजधानी में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. रांची के कई सड़कों को बीजेपी और आजसू के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया है. इस बीच बंद में शांति व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर एहतियातन बीजेपी के दो नेता भैरो सिंह और प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जाम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

धरने पर बैठ केंद्रीय मंत्री संजय सेठ

रांची की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में केंद्रीय मंत्री सह सांसद संजय सेठ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पिस्का मोड़ में धरने पर बैठ गये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *