खूंटी के मारंगहदा में दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

Ranchi : खूंटी के मारंगहदा थाना क्षेत्र के तारूप जंगल में बाघ की मौजूदगी को लेकर वन विभाग अलर्ट पर है. जंगल में दो बैलों की लाश और बाघ के पैरों जैसे निशान मिलने से इसकी संभावना बढ़ गई है कि जंगल में बाघ की इंट्री हुई है. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन विभाग के कर्मियों का मानना है कि यह बाघ के पैरों के निशान हैं.

ग्रामीणों में दहशत : बोड़ाम क्षेत्र में बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. हालांकि वन विभाग ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे जंगल की तरफ न जाएं और सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. वन विभाग की टीम जंगल में बाघ की मौजूदगी को लेकर लगातार प्रयास कर रही है और ग्रामीणों को जागरूक कर रही है.

बाघ की मौजूदगी के सबूत : वनकर्मियों ने जंगल का निरीक्षण करने के बाद वहां पैरों के निशान पाए. जंगल में मिले पैरों के निशान और दो जानवरों की लाश देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां बाघ हो सकता है. एक्सपर्ट ने भी ग्राउंड पर मिली तस्वीरों को देखकर बाघ होने का अनुमान लगाया है.

बाघ और लकड़बग्घा में कंफ्यूजन : वन विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं और जंगल में बाघ की मौजूदगी की जांच कर रहे हैं. विभाग का अनुमान है कि मारंगहादा के जंगलों में बाघ या लकड़बग्घा हो सकता है. वनकर्मी जंगल में बाघ की मौजूदगी को लेकर लगातार निगरानी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *