किसान ने पर्ची में लिखा- ‘साइबर ठगी का हुआ हूं शिकार’ और फिर कर ली आत्महत्या

गुमला: जिले के सदर थाना क्षेत्र के अरमई निवासी 55 वर्षीय किसान ने आत्महत्या कर लिया. घटना के बाद मंगलवार को सदर थाना की पुलिस पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना को लेकर मृतक के भाई जगना उरांव ने पुलिस को बताया कि घर के पीछे स्थित बगीचे में उनके भाई मोरहा उरांव ने आत्महत्या कर ली है.

मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि मोहरा उरांव अपने खेत में उपजाये हुए करीब 68 हजार रुपए के धान की बिक्री कुछ दिन पहले टांसेरा राइस मिल में किया था. धान बेचने के कुछ दिन बाद ही वह साइबर ठगी के शिकार हो गए थे. इसके बाद मृतक मोहरा उरांव से साइबर क्राइम के गिरोह ने ठगी कर लिया गया था. जिससे वह मानसिक तनाव में रहता था. परिजन ने बताया कि साइबर ठगी के बाद वह बच्चे की परवरिश और पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित था.

वहीं, इस मामले को लेकर एसआई अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्या यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आत्महत्या स्थल से मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें लिखा था ‘साइबर ठगी का शिकार, भाई जगना, प्यारी झिमी क्षमा करना, मोबाइल में मैसेज देखना समझ जाना’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *