तेलंगाना के श्रीशैलम टनल में फंसे झारखंड के मजदूरों के परिजनों को अब ईश्वर पर भरोसा, अंदर से नहीं मिल रहा कोई रिस्पांस

रांचीः तेलंगाना में निर्माणाधीन श्रीशैलम टनल की छत का एक हिस्सा ढहने से झारखंड के गुमला निवासी चार मजदूर समेत आठ लोग अंदर में फंसे हुए हैं। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचावकर्मी सुरंग में 13 किलोमीटर अंदर पहुंचकर मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन रेस्क्यू टीम के नाम पुकारे जाने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है।

गांव के मंदिरों में पूजा, परिजन बोले- अब ईश्वर ही भरोसा

सुरंग में फंसने वाले मजदूरों के गुमला के करौंदी तिर्रा निवासी संतोष साहू, घघरा के खंभिया कुंबाटोली निवासी अनुज साहू, पालकोट के उमड़ा नकटीटोला गांव निवासी संदीप साहू और रायडीह प्रखंड के कोबीटोला गांव निवासी जगता खेस शामिल हैं। मजदूरों के सकुशल आने के लिए उनके गांव के मंदिरों में पूजा की गई। उनके परिजनों ने कहा कि अब ईश्वर पर ही भरोसा है।

गुमला के 50 मजदूर टनल बनाने तेलंगाना गए

तेलंगाना में मजदूरी करने गए मधु साहू ने बताया कि गुमला जिले के 50 मजदूर टनल बनाने के निर्माण कार्य में लगे हैं। उन्होंने बताया कि गुमला के अधिकांश मजदूर 2015 से ही तेलंगाना आ रहे हैं। कुछ मजदूर 2022 और 2023 में तेलंगाना गए थे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि तीन महीने से मजदूरों को मजदूरी का भी भुगतान नहीं हुआ है। इन मजदूरों को 15 हजार से 22 हजार रुपये तक का मानदेय मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *