देश के अमीर कारोबारी में 299वां स्थान रखने वाले गिरिडीह के व्यवसायी सुरेश जालान ने 90 करोड रुपए में खरीदा प्राइवेट जेट, स्विट्जरलैंड से 10 सीट वाली इस विमान को गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डे में कराई गई लैंडिंग, झारखंड के सबसे बड़े कार्बन रिसोर्स अलकतरा फैक्ट्री के मालिक हैं सुरेश जलान
देश के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक गिरिडीह के सुरेश जालान ने खरीदा 90 करोड़ का प्राइवेट जेट
