बंधु तिर्की के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कांग्रेस की टीम पूर्णिया रवाना, अंधविश्वास ने 5 आदिवासियों की ली जान

 

रांची

बिहार के पूर्णिया में आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों को जलाकर कर मार डालने की जघन्य घटना की जांच करने के लिए झारखंड से कांग्रेस की टीम रवाना हो गई है . पूर्णिया में घटित इस घटना ने देश की राजनीति को झकझोर कर रख दिया है . कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर पूर्णिया घटना की रिपोर्ट देने को कहा है . कांग्रेस की टीम घटना प्रभावित गांव का दौरा करने के साथ _ साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी . कांग्रेस की जांच टीम में प्रदेश महामंत्री अमूल्य नीरज खलखो , जोसाईं मार्डी , सोमनाथ मुंडा और राज उरांव शामिल है . कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि पूर्णिया में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना से पूरा देश स्तब्ध है . डायन _ बिसाही जैसे अंध विश्वास का वीभत्स चेहरा समाज के सामने आया है . देश में लगातार आदिवासी परिवार और समाज को ही षडयंत्र का शिकार बनाया जा रहा है . हैरान करने वाली बात ये है NDA के नेता इस नृशंस हत्या पर बेशर्मी से चुप्पी साधे हुए है . जदयू और बीजेपी गठबंधन वाली सरकार के नेताओं के पास आदिवासियों की मौत पर संवेदना के दो शब्द तक नहीं है . बंधु तिर्की ने कहा है कि कांग्रेस की जांच टीम पूर्णिया में घटना से संबंधित एक – एक बिंदु पर गहना से पड़ताल करेगी . घटना के पीछे के मूल कारण और षडयंत्र की गहनता से पड़ताल कर कांग्रेस नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपा जाएगा . कांग्रेस की टीम प्रभावित गांव में लोगों को डायन -बिसाही जैसे अंध विश्वास के प्रति जागरूक करने का काम भी करेगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *