पारसनाथ, गिरिडीह
गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड स्थित मरांग बुरु दिशोम मांझी थान में दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर विशेष पूजा की गई। शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं, उनकी स्वस्थ के लिए मरांग बुरु संस्थान और आदिवासी समाज पीरटांड़ ने दिशाेम मांझी थान में बोंगा बुरु ( पूजा पाठ ) किया।