रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने कई इलाकों में घरों की छतों का ड्रोन से किया निरीक्षण

Ranchi :  रांची पुलिस ने रामनवमी से पहले ड्रोन की मदद से कई इलाकों में घरों की छतों का निरीक्षण किया. इस दौरान रामनवमी जुलूस जिस-जिस इलाके से निकलेगा, पुलिस ने उस इलाके में निरीक्षण किया.

रांची पुलिस ने मेन रोड, हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट इलाके की ड्रोन से निगरानी कर देखा कि कहीं किसी के घरों की छतों पर ईट-पत्थर तो नहीं रखे गये हैं.

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वह पूरे क्षेत्र में खुद घूमे और संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां जवानों की तैनाती करें.

एसएसपी ने चेतावनी दी है कि अगर किसी इलाके में कोई भी गड़बड़ी हुई तो वहां के थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

सिटी कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मियों को भी आदेश दिया गया है कि पूरे शहर में लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें. किसी इलाके से कोई सूचना मिलती है तो तुरंत लोकल थाना की पुलिस बताएं.

वहीं दूसरी तरफ चैती दुर्गा पूजा के विर्सजन और रामनवमी को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *