चूहे पी गये 802 बोतल अंग्रेजी शराब, जानिये कब और कहा

धनबाद, झारखंड

धनबाद के चूहे अजीबो गरीब काम करने लगे है, गटक जाते है सेकड़ो बोतल अंग्रेजी शराब! शराब स्टॉक मिलान के दौरान शराब दुकान संचालक ने उत्पात विभाग स्टॉक कमी होने पर चूहों पर शराब गटकने का आरोप लगा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी चूहों पर गांजा और भांग खाने का आरोप लगाकर पुलिस ने न्यायालय में रिपोर्ट दिया था। चूहों पर एक दो बोतल नही बल्कि 802 बोतल अंग्रेजी शराब गटक जाने का आरोप लगाया है। विभाग के द्वारा स्टॉक मिलान के दौरान यह मामला सामने आया है। मामले में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त रामलीला रवानी ने कहा कि एक टीम बनाकर शराब दुकान की जांच की गई। जिसमें कुल 802 शराब की बोतल में कमियां मिली हैं। उसकी भरपाई एजेंसी को करनी पड़ेगी। विभाग के द्वारा फ्रेश माल दिया गया था। वापस विभाग को फ्रेश माल चाहिए। एजेंसी को नोटिस भेजकर रकम की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब की बोतल चूहा कुतर दें, इससे मुझे कोई मतलब नहीं है।

1 सितंबर से हो गयी है राज्य में नयी शराब नीति

दरअसल, 1 सितम्बर से राज्य में नई शराब नीति लागू होने वाली है। जिसके कारण अभी दुकानों में मौजूद शराब का स्टॉक मिलान किया जा रहा है। इसी क्रम ने बलियापुर और प्रधानखंता की दुकान का स्टॉक मिलान करने पर शराब की बोतलें के ऊपर लगे ढक्कन बीच में छेद पाए गए। कुछ शराब की बोतल पूरी खाली मिली तो कुछ आधी बोतल। मजिस्ट्रेट, उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर और टेक ओवर करने एजेंसी के लोगों के द्वारा स्टॉक का मिलान किया गया। जिस तरह शराब की बोतलें मिली। उस पर संचालक द्वारा बताया गया कि चूहे ने ढक्कन कुतर दी है। चूहों द्वारा शराब पीने की भी बात कही गई।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

अप्रैल 2024 में धनबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जिसमें राजगंज थाना में जप्त कर संग्रहित किए गए छह साल पहले 10 किलोग्राम भांग और 9 किलोग्राम गांजा को नष्ट करने के लिए चूहों को दोषी ठहराया था। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत में राजगंज थाना के पुलिस अधिकारी ने रिपोर्ट सौंपा था। मामले में राजगंज पुलिस ने 14 दिसंबर 2018 को 10 किलो भांग और 9 किलो गांजा जब्त किया था। मामले में शंभू प्रसाद और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। अदालत ने जप्त गांजे को पेश करने का पुलिस को निर्देश दिया, तब पुलिस ने यह दलील थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *