Dhanbad : रांची एटीएस की टीम ने शुक्रवार को बैंक मोड़ थाना की पुलिस के साथ गैंगस्टर प्रिंस खान के वासेपुर के मखदमी रोड स्थित आवास की कुर्की–जब्ती करने पहुंची. एटीएस ने यह कार्रवाई पिछले दिनों धनबाद के क्लिनी लैब में हुई फायरिंग की घटना को लेकर की है.
ATS की टीम ने की गैंगस्टर प्रिंस खान के घर की कुर्की जब्त
