रांची
राजनीति में वापस आते ही सबको साधने में जुटे रघुवर दास। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि रघुवर दास मंझे हुए राजनीतिज्ञ हैं। शायद यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले उन्हें ओड़िसा का राज्यपाल नियुक्त किया और वहां सत्ता में बीजेपी आयी। अब रघुवर दास झारखंड की राजनीति में पुनर्वापसी हो गयी है। उन्होंने शनिवार को दिशोम गुरु और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान वे रूपी सोरेन का भी आशीर्वाद लिया। मालूम हो कि एक दिन पूर्व ही उन्होंने 14 महिने बाद राजनीति में सक्रिय वापसी करते हुए बीजेपी की पुनः सदस्यता ली है। उस दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भव्य कार्यक्रम भी हुआ था।