कुख्यात अपराधी अमन साहू को एनकाउंटर में ढेर करने वाले इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है। पीके सिंह का तबादला झारखंड एटीएस में किया गया है। उनका तबादला रामगढ़ जिले में किया गया है। बता दें कि प्रमोद कुमार सिंह एक तेज तर्रार पुलिस ऑफिसर है। अमन साहू का एनकाउंटर करने से पहले भी उन्होंने बहादुरी वाले कई कारनामे किये हैं। जिससे उनको काफी ख्याति मिली है। गैंग्सटर अमन साहू का खात्मा कर अपराध की दुनिया में अमन-शाति लाने का जो काम किया है, उसी का परिणाम है कि उन्हें ऐसे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है जो अमन साहू के अपराध का गढ़ रहा है।
बता दें कि अमन साहू का एनकाउंटर पिछले दिनों तब किया गया था जब उसे छत्तीसगढ़ के रायपुर से ट्रांसिट पर रांची लाया जा रहा था जिसे कोर्ट में पेश किया जाना था। झारखंड पहुंचते ही अमन साहू के वहां पर बमबारी हुई जिसके बाद अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा अमन साहू मारा गया।