‘Operation Sindoor’ अभी जारी है, सर्वदलीय बैठक के बाद बोले केंद्रीय मंत्री रिजिजू

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि रक्षा मंत्री ने बैठक में मौजूद सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी. किरेन रिजिजू ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ऑनगोइंग ऑपरेशन है.”

उन्होंने कहा, “राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक अच्छी तरह से हुई. गंभीर विषय था इसलिए सभी ने गंभीरता से अपनी बात को रखा है. सबसे पहले रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सभी नेताओं को जानकारी दी. सारे हालात और सरकार की मंशा के बारे में बताया. विभिन्न पार्टी के नेताओं ने भी अपनी बातें रखीं और कुछ सुझाव भी दिए.”

किरेन रिजिजू ने बताया कि सभी नेताओं ने सेना की हर कार्रवाई पर साथ देने का भरोसा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *