मसलिया, दुमका
सामाजिक जागरूकता युवा संगठन, मसलिया के तत्वावधान में आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सिंगराज हांसदा लाइब्रेरी, मसलिया में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 9 अगस्त – विश्व आदिवासी दिवस को गरिमा और सांस्कृतिक धरोहर के अनुरूप भव्य रूप से मनाने की योजना बनाना था।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष शिवनाथ बेसरा ने की और संचालन सचिव प्रभाकर हांसदा द्वारा किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आदिवासी समाज के ऐतिहासिक महत्व, उनके संघर्षों, सांस्कृतिक पहचान और आज की सामाजिक चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य पदाधिकारीगण:
शिवनाथ बेसरा – अध्यक्ष
प्रभाकर हांसदा – सचिव
रविंद्र सोरेन – कोषाध्यक्ष
रंजीत हांसदा – उप कोषाध्यक्ष
मानोरंजन हांसदा – उप सचिव
राजाधन हेंब्रम – मीडिया प्रभारी
प्रकाश टुडू, जुनूस हेंब्रम, महेन्द्र हेंब्रम, देवानंद बेसरा, प्रमोद हेंब्रम, राजेश मरांडी, ओमप्रकाश मरांडी, विवेक बेसरा, छोटेलाल मरांडी, दिनेश मरांडी, सुशील मरांडी,बिमल हांसदा, कृष्ण हेंब्रम, मोहन हेंब्रम, प्रेम कुमार बेसरा आदि सदस्यगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ साथ समाज को जागरूक करने हेतु जनजागरूकता रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, और युवाओं को प्रेरित करने वाले संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
संगठन का उद्देश्य केवल आयोजन तक सीमित न होकर, आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा एवं प्रचार-प्रसार करना है। बैठक में यह भी तय किया गया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के बुजुर्गों, विद्यार्थियों, महिला समूहों और अन्य सामाजिक संगठनों को भी विशेष आमंत्रण देकर सहभागी बनाया जाएगा।