झारखंड विधानसभा को जल्द मिलेगा नेता प्रतिपक्ष, जानिए वजह

रांचीः नेता प्रतिपक्ष को लेकर जारी सस्पेंस पर जल्द ही विराम लगने वाला है. भारतीय जनता पार्टी ने भूपेंद्र यादव और डॉ के लक्ष्मण को झारखंड विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस बाबत पत्र जारी कर दिया है.

जल्द ही दोनों नेताओं का झारखंड दौरा होने वाला है. भूपेंद्र यादव पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और केंद्रीय मंत्रिमंडल में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं डॉ. के लक्ष्मण पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

 

 

बाबूलाल मरांडी,नीरा यादव और सी पी सिंह नेता प्रतिपक्ष बनने के रेस में

भाजपा विधायक दल के नेता के नाम पर जल्द ही मुहर लगने वाली है. संभावना यह है कि आगामी शनिवार-रविवार को पार्टी द्वारा नियुक्त दोनों पर्यवेक्षक रांची दौरे पर आएंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में इस दौरान होगी. भाजपा विधायक दल के नेता बनने की रेस में कई नाम की चर्चा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावे सीपी सिंह और नीरा यादव के नाम की भी चर्चा जोरों पर है.

जानकारी के मुताबिक इन सब नामों में सबसे आगे नीरा यादव हैं. पार्टी नेताओं का मानना है कि ओबीसी वोट बैंक को साधने के लिए महिला के साथ-साथ नीरा यादव ओबीसी वर्ग से आती हैं जो लगातार तीन बार से कोडरमा सीट से जीत दर्ज करने में सफल रही हैं. रघुवर दास के कार्यकाल में नीरा यादव शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रखी थी.

भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष दोनों पर्यवेक्षक रिपोर्ट सौंपेंगे तत्पश्चात इसकी घोषणा होगी. स्वाभाविक रूप से भाजपा विधानसभा में सबसे बड़ा विपक्षी दल होने की वजह से जो विधायक दल के नेता चुने जाएंगे, वही नेता प्रतिपक्ष होंगे. इस तरह से संभावना जताई जा रही है कि होली से पहले नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *