हजारीबाग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां के चरही में दो नक्सली पकड़े गए हैं। पकड़े गए नक्सली की पहचान नूतन गंझू के विरुद्ध और प्रेम गंझु के रूप में हुई है। पुलिस को दोनों की लोकेशन की गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि केंद्र सरकार पूरे देश में नक्सली ठिकानों को नेस्तनाबूत करने का मिशन चला रही है। इस दौरान देश के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों के एनकाउंटर की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। बीते कुछ महीनों में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में सैकड़ों नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह का कहना है की 2026 तक देश नक्सलमुक्त हो जाएगा