Ranchi Accident News: राजधानी रांची से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां एक स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें घायल चालक की मौत हो गई है. यह घटना धुर्वा शालीमार बाजार के पास की है, जहां स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई, गाड़ियों के बीच का टकराव इतना भयानक था कि घटना में घायल चालक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक रांची के डोरंडा निवासी है, जिसका नाम इमरान आलम है. मृतक इमरान आलम पिछले पांच वर्षों से लगातार स्कूल की गाड़ी चलाता था. मृतक के परिजनों ने पूरे मामले में मुआवजा की मांग की है.
रांची के धुर्वा में स्कूल वैन और पुलिस वाहन में टक्कर का EXCLUSIVE CCTV
