Pakur: EDकी टीम आज सुबह 5 गाड़ियों की काफिले से पाकुड़ पहुंची है। करीब आधे दर्जन से अधिक ईडी के अधिकारी मुफ्सिल थाना के समीप मौलाना चौक के पास SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया) के कार्यालय में पूर्वाह्न 11:00 से छापेमारी कर पार्टी के दस्तावेजों को खंगाल रही है। पार्टी कार्यालय में ईडी के अधिकारी अंदर जाकर पार्टी पदाधिकारी से पार्टी के कागजात और उनके संगठन से जुड़ी दस्तावेजों को छानबीन में जुटी है। हालांकि कोई अधिकारी इस संबंध में कुछ बोलना नहीं चाह रहे हैं। कहा कि जांच चल रही है जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक फौजी की हुई गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को पाकुड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां विरोध प्रदर्शन किया था। छापामारी के दौरान दर्जनों सीआरपीएफ के जवान यहां तैनात है।
पाकुड़ में ED की छापेमारी, SDPI के कार्यलय में खंगाल रही दस्तावेज, जानिए क्या है मामला
