शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि रक्षा मंत्रालय के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय का स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) 24-25 जनवरी को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 6.0 का ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ। इस साल राज्य और क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के माध्यम से 13 राज्यों से 16 बैंड टीमों के 463 बच्चे फिनाले के लिए चयनित हुए थे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 13,999 बच्चों वाली 568 टीमों ने भाग लिया जबकि क्षेत्रीय स्तर पर 2,337 बच्चों वाली 84 टीमों ने भाग लिया।
जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके के पटमदा के पीएमश्री कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तरीय पाइप बैंड प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. नयी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 24 व 25 जनवरी को राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 6.0 का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें इस स्कूल की बच्चियों ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है. बैंड टीम में पार्वती महतो, आशा लता महतो, पिंकी महतो, कल्याणी महतो, ममता महतो, बसंती महतो, वर्षा रानी माझी, साधन महतो, बासंती महतो, सुफलता कर्मकार, रूपाली टुडू, प्रमिला महतो, रूमा महतो, कल्पना टुडू, पूजा रानी महतो, रिया महतो, छाया महतो,
सविता महतो, उषा रानी सोरेन, पल्लवी महतो, शुक्रमणि सोरेन व बरनाली माझी छात्राएं शामिल है. इनका नेतृत्व वार्डन रजनी मुर्मू व अकाउंटेंट आलोक रंजन गोराई कर रही है.
पटमदा के पीएमश्री केजीबीवी की 25 छात्राएं सहित देश के 13 राज्यों से 16 बैंड टीमों के 463 बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय का स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इसका आयोजन कर रहा था. यह प्रतियोगिता छात्र छात्राओं में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करने के उद्देश्य से उनमें संगीत कौशल बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है. पटमदा के केजीबीवी की छात्राओं की बैंड टीम 2018 से अभ्यास कर रही है. रांची के अनीस आला और स्कूल की गेम टीचर क्वीन ठाकुर ने आठवीं और बारहवीं कक्षा तक की छात्राओं को स्कूल अवधि के बाद रोजाना दो घंटे अभ्यास कराती थी. टीम ने वर्ष 2019 में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया.