Cancelled Train List: झारखंड में आज से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहाँ देखें पूरी LIST

Cancelled Train List: चक्रधरपुर- दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर विभिन्न तारीखों में छह जोड़ी मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेन विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी. यह जानकारी रेलवे ने दी है. 14 फरवरी को टाटा-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडाविहार-मुरी होकर चलेगी. हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस भी आज रद्द रहेगी.

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें


आद्रा-मेदनीपुर-आद्रा मेमू -10,14 व 16 फरवरी को

आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू: 10 से 16 फरवरी तक

आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू : 10,14 व 15 फरवरी को

झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस: 10,13 व 16 फरवरी को

आद्रा-बराभूम-आद्रा मेमू: 10 फरवरी को

हटिया-बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस :10 फरवरी को

टाटा-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

14 फरवरी को टाटा-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडाविहार-मुरी होकर चलेगी.

हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस आज रद्द

जमशेदपुर-हावड़ा-बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को 10 फरवरी को रद्द कर दिया गया है. देर से चलने के कारण इस ट्रेन को रद्द किया गया है. रविवार को एक दर्जन से अधिक ट्रेनें टाटानगर स्टेशन पर अपने समय से बिलंव से पहुंची. इस कारण चढ़ने व उतरनेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

चलती ट्रेन से गिरा यात्री, आरपीएफ ने बचायी जान

झुमरीतिलैया. दिलवा-लालबाग रेलखंड के पास गाड़ी संख्या -13553 से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही आरक्षी सोनू कुमार मौके पर पहुंचे और ट्रैक सर्च करते हुए घायल यात्री को खोज निकाला. थोड़ी देर बाद घायल यात्री गया के फतेहपुर निवासी विकास कुमार की बहन सोनी देवी मौके पर पहुंची और बताया कि वे दोनों गझंडी से पहाड़पुर की यात्रा कर रहे थे. इस दौरान विकास कुमार ट्रेन के गेट पर खड़े थे, तभी अचानक गिर गए. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के सोनू कुमार और आनंद कुमार ने घायल को तुरंत गाड़ी संख्या 13554 से कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचाया और प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *