SC इलाकों में पैठ बनाने का बीजेपी ढूंढ रही बहाना, 11 जनवरी से शुरू होगा पार्टी का संविधान गौरव अभियान

देश में इस में इस समय संविधान को लेकर बहस छिड़ी हुई है. तमाम राजनीतिक दल खुद को संविधान का सच्चा हितैषी बताने में लगे हुए हैं. अब भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में ‘संविधान गौरव अभियान’ चलाने वाली है. इस अभियान के जरिए बीजेपी खासतौर पर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों तक पहुंचेगी. इसके साथ ही कई सभाएं और रैलियां भी की जाएगी. ये अभियान 11 जनवरी से 25 जनवरी तक चलाया जाएगा.

इस कार्यक्रम को गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर हुए विवाद के जवाब के तौर पर भी देखा जा रहा है. यही कारण है कि बीजेपी के इस अभियान के ऐलान के बाद शाह का बयान एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

पचास गोष्ठियों का होगा आयेाजन

संविधान गौरव अभियान के जरिए बीजेपी पूरे प्रदेशों की राजधानियों के साथ ही प्रमुख शहरों में 50 बैठकों का आयोजन करेगी. इन बैठकों को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संबोधित करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी का फोकस एससी बहुल इलाकों पर रहेगा. इसके लिए एससी बहुल जिलों में अलग से रैली व सभाएं की जाएगी.

बीजेपी की माने तो इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा. 25 जनवरी को सभी मंडलों पर पार्टी कार्यकर्ता आम लोगों के साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे.

विनोद तावड़े बनाए गए इस अभियान के अध्यक्ष

इस संविधान गौरव अभियान का अध्यक्ष पार्टी महासचिव विनोद तावड़े को बनाया गया है. तावड़े की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है, जो पूरे अभियान पर नजर रखेगी. इसके अलावा इस अभियान के जरिए ही बीजेपी कार्यकर्ता आम जनता को मोदी सरकार के कामकाज के बारे में बताएंगे.

इनफ्लुएंसर संभाले इस अभियान का काम

बीजेपी के इस अभियान में एससी समाज के इनफ्लुएंसर को भी साथ लिया जाएगा, जो समाज को जोड़ने और जागरूकता कार्यक्रम करने में मदद करेंगे. इसके साथ ही उनसे हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान और बाबा साहब अंबेडकर के व्यक्तित्व और मोदी सरकार के कामों के बारे में कंटेंट तैयार कराया जाएगा. जो वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *