झारखण्ड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ईम्पलाइज मास्टर ट्रस्ट, अभियन्त्रण भवन, एच०ई०सी०, धुर्वा, राँची के वरीय प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) के आवेदन पर दिनांक 04.10.2024 को 56,50,00,000/- रूपये का फर्जी अकान्ट के द्वारा निकासी कर धोखाधड़ी करने के संबंध में सी०आई०डी० थाना काण्ड सं0-44/24 दिनांक 19.10.2024 धारा-318 (4)/316(5)/ 338/336(3)/340(1)/340(2)/61(2)/111(4) बी०एन०एस० दर्ज की गई थी। विदित हो कि महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के द्वारा पूर्व में सी०आई०डी० में दर्ज जे०टी०डी०सी० तथा बिजली विभाग के सरकारी राशि के गबन से संबंधित विभिन्न काण्डों के अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक, आतंकवाद निरोधी दस्ता, झारखण्ड, राँची के अधीन गठित SIT को काण्डों के धोखाधड़ी के उद्भेदन की जिम्मेदारी दी गई है।
इस पूरे प्रकरण में कुल-04 प्रतिवेदित काण्डों के अनुसंधान में SIT के द्वारा लगभग 47,96.38,000/- रूपये विभिन्न खातों में फिज किया गया है, अब तक 07 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 01,83,20,300 /- रूपये नकद की बरामदगी एवं 16,70,000/- रूपये के गहने बरामद किये गये हैं।