रांची
शिक्षा जगत में सुप्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया प्रारभं हो चुकी है। इच्छुक आवेदक 31 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://www.netarhatvidyalaya.com/ पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। छठी क्लास में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी और इसके लिए 25 सितंबर से एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे।
दाखिले के नियम में बदलाव
इस बार परीक्षा के नियमों में कुछ बदलाव किये गये हैं। अब अभ्यर्थियों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के साथ साथ इंटरव्यू से भी गुजरना पड़ेगा। फिर अंतिम रूप से छात्रों का चयन किया जायेगा। प्रबंधन ने ऐसा इसलिए किया है कि छात्र स्कूल के माहौल में ढल पायेंगे या नहीं, इसके लिए शारीरिक और मनोवैज्ञानिक जांच की जायेगी।