हजारीबाग, झारखंड
हजारीबाग जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां 21वीं सदी के इस दौर में भी एक विधवा वृद्ध महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर उसके साथ मानवता की हदें पार कर दी गई है। जिले के बरही थाना के जबरिया गांव में डायन बिसाही के नाम पर एक विधवा के साथ हैवानियत की घटना सामने आयी है। घटना बीते शुक्रवार की है, जबकि पीड़िता ने रविवार की रात बरही थाने में आवेदन देकर इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई है । इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है। बरही थाना को दिए गए आवेदन के अनुसार गांव के ही सात लोगों ने जी रिश्ते में पीड़ित के गोतिया है, शुक्रवार की रात घर में घुसकर विधवा महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की तथा डायन का आरोप लगाकर उसके शरीर के विभिन्न हिस्से को ब्लेड से काट कर खून निकल कर कर्मकांड किया। पीड़िता के अनुसार बर्बरता का यह दौर रात 10:00 बजे से शनिवार की सुबह लगभग 3:00 बजे तक चला। शनिवार की रात लगभग 10:00 बजे उसे बरही बाजार में लाकर छोड़ दिया गया जिसके बाद विधवा महिला अपने घर पहुंची । इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता से 20,000 हजार रूपये लिए और गयाजी स्थिति प्रेतशिला ले जाकर विधवा महिला का सिर मुड़वा कर दोबारा मारपीट की गयी और उसके बाल वही झाड़ी में फेंक दिए। घटना के बाद फिर से 80,000 हजार रूपये की मांग की गई। इसके बाद उनके बेटे ने 10,000 हजार रूपये ट्रांसफर किये ।
घटना को लेकर बेटे के साथ विधवा महिला ने थाने में जाकर सभी आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया है । बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने कहा कि पूरे मामले में तफ्तीश जारी है। किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा। फिलहाल एक आरोपी शंभू यादव को जेल भेज दिया गया है।