साहेबगंज, झाऱखंड
बीते 30 जून ‘हूल दिवस’ के अवसर पर, सिदो-कान्हू की जन्म स्थली बरहेट प्रखंड अंतर्गत भोगनाडीह में प्रशासनिक कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बिगाड़ने के मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में बरहेट थाना में कांड संख्या 103/25 दर्ज किया गया था। घटना के दिन ग्रामीण के साथ साथ पुलिस के भी कई जवान घायल हो गए थे। जिनमें गंभीर रूप से घायल जैप-9 के एक जवान का अभी भी पटना में इलाज चल रहा है। घटना के दिन के वीडियो फुटेज व अनुसंधान के दौरान बरहेट थाना क्षेत्र के तालबड़िया ग्राम प्रधान बेटका मुर्मू, बोरियो थाना क्षेत्र के पथरा ग्राम प्रधान नरसिंह मरांडी एवं गोड्डा जिला के बोआरीजोर निवासी चुनाराम बेसरा को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध भारी संख्या में पहुंचे लोगों का नेतृत्व करते हुए भीड़ को उकसाने का आरोप है। तीनों को चिकित्सकीय जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।