जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु रोड नंबर 5 के रहने वाले सोमेन दत्ता की देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. सोमेन का शव आज सुबह ही बरामद हुआ है. सोमेन के साथ पूर्व में भी मारपीट की गई थी. परिवार के लोगों ने ही मामले में पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए घटना की लिखित शिकायत थाने में की है.
आधी रात निकला था घर से
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमेन आधी रात को घर से निकला हुआ था. उसके बाद उसका शव आज सुबह रोड नंबर 6 से बरामद किया गया है. परिजनों का कहना है कि शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान देखे गए हैं.
दोस्तों पर ही लगा है हत्या का आरोप
पूरे मामले में सोमेन के दोस्तों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया गया है. घटना के बाद परिवार के लोगों ने कुछ दोस्तों के भी नाम बताएं हैं. उसके हिसाब से ही पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के बाद लोग तरह-तरह के चर्चाएं भी कर रहे हैं.