चाईबासा, झारखंड
झारखंड के चाईबासा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी रकम बरामद की है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के आर्थिक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 35 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। जिले के करायकेला थाना क्षेत्र के वीरान जंगल में ये पैसे जमीन के अंदर गड़कर रखे थे। पुलिस के मुताबिक इन पैसों को हथियार खरीदने के लिए छुपाकर रखा गया था। गुप्ता सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ ने मिलकर छापेमारी की और सफलता पायी।