अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बिरसा दिव्यांग समिति एवं साइटसेवर्स इडिंया ने किया कार्यक्रम।

दुमका,

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के शुभ अवसर पर बिरसा दिव्यांग समिति एवं साइटसेवर्स इडिंया के सहयोग से दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र श्रीअमड़ा चौक दुमका में समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष प्रियतम कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आशा फाउंडेशन के एन सिंह, लघु उद्योग भारती के सचिव मनोज सिंघानिया, एवं संघ प्रचारक सनातन उपस्थित हुए। सभी अतिथियों को स्वागत गीत के साथ गुलदस्ता देकर स्वागत किया। समाज कल्याण पदाधिकारी महोदया ने विश्व दिव्यांगता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ के साथ कहा कि दिव्यांगजनों में हुनर की कमी नही उनको सिर्फ मार्गदर्शक की आवश्यकता है और आज खुशी का दिन है सभी दिव्यांगजन खुशी मनाये साथ में हमलोग भी मनायेंगे। मनोज जी ने दिव्यांग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और कहा कि हम अपने और कमिटी की ओर से आपलोगों को सहयोग करते रहेंगे।
इस दिवस के शुभ अवसर पर गीत संगीत एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गीत में प्रथम पुरस्कार संजीव कुमार मोहली, द्वितीय जिवन राय तृतीय स्थान का सगुन मुर्मू को पुरस्कार दिया। दिवस के शुभ अवसर पर जिला में अच्छे काम करने वाले दिव्यांगजनों को भी कप देकर सम्मानित किया गया मैडम के हाथो से उपेन्द्र राय को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जिला के सभी प्रखण्डों में जा जा कर यूडीआईडी कार्ड बनाया। लोकनायक जय प्रकाश आँख अस्पताल के प्रबंधक श्री राजीव रंजन एवं राजकुमार जी के द्वारा तीन दिव्यांगजनों को छड़ी दिया गया। दिव्यांगजनों के अभिभावक श्री बलदेव राज जी ने दिव्यांग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी कहा कि हम हमेशा आपलोगो के साथ रहेंगे। अंत में समिति के अध्यक्ष नितेश कुमारने दिव्यांग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और दिव्यांगजनों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी देकर सभी अतिथियों धन्यवाद देकर समापन किया। आज के समारोह में एसोसिएशन के संरक्षक रवी रंजन, संजीव मोहली समिति के सचिव सिक्की कुमारी, विशेष शिक्षक अजित पाठक, सुधाकर केशरी, सोहा कुमारी, मुन्नी मुर्मू, सुमिता बेसरा, डमरूधर सिंह, सगुन मुर्मू राकेश, ईश्वर चन्द्र, सिरिल राणा, देवलाल राय, अमित, तेजो, सुसेना, मनिजर सोरेन, रवी हाँसदा, प्रियदर्शी सिंह, विशाल कुमार आदि दिव्यांगजन उपस्थित हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *