रांची,
झाऱखंड विधानसभा चुनाव को लेकर INDIA गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गठबंधन दल के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार की शाम इसे एक मंच पर जारी किया है। इस मौके पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम हेमंत सोरेन साथ साथ राजद और भाकपा माले के नेता भी मौजूद थे। गठबंधन ने एक वोट सात गारंटी का वादा किया है। इसमें युवाओं के लिए 10 लाख नौकरी, महिलाओं के लिए 2500 रू का सम्मान राशि और 450 रू में गैर सिलिंडर के साथ साथ आरक्षण पर भी गारंटी दी गयी है। आईये जानते हैं क्या है वे वादे-
एक वोट . सात गारंटी
- गारंटी 1932 आधारित खतियान की 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित.
- गारंटी मंईयां सम्मान की दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी.
- गारंटी सामाजिक न्याय की एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित. साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित.
- गारंटी खाद्य सुरक्षा की राशन वितरण 7 Kg प्रति व्यक्ति किया जाएगा. साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को ₹450 में दिया जाएगा.
- गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की झारखण्ड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. ₹15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.
- गारंटी शिक्षा की राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा.
- गारंटी किसान कल्याण की धान के MSP को ₹2,400 से बढ़ाकर ₹3,200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी.