रांची
विधानसभा चुनाव प्रचार का दौर बिल्कुल चरम पर है और तमाम राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हैं। इसी बीच आयकर विभाग की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव के घर पर धावा बोला है। राजधानी रांची स्थित अशोक नगर रोड नंबर 4 के सामने स्थित सुनील श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी चल रही है। विभाग के दल ने कई अन्य व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी शनिवार की सुबह से ही शुरू हुई है, जो जमशेदपुर स्थित अंजनिया इस्पात सहित कुल 9 स्थानों पर जारी है। बताया जा रहा है कि फिलहाल रांची में 7 और जमशेदपुर में 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है।