झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री शपथ ग्रहण के बाद से ही राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने को लेकर डॉ इरफ़ान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पदभार ग्रहण करने से पहले धनबाद में मीडिया को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने धनबाद के गोविंदपुर फकीरडीह चौक पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अगर किसी मरीज की मौत होती है तो बिल नहीं चुकाने पर भी डेड बॉडी निजी अस्पताल नहीं रोक पाएंगे, अस्पताल को शव परिजनों को सौंपना होगा. ऐसा नहीं करने वाले अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने (Dr. Irfan Ansari) कहा कि मंत्री का पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली प्राथमिकता होगी. इतना ही नहीं निजी अस्पतालों के मनमाने रवैये पर लगाम लगाने का काम करेंगे.
‘आयुष्मान के मापदंड की प्रक्रिया हर हाल में पूरी करनी होगी’
डॉ इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सुस्त है. जहां जान-माल की सुरक्षा नहीं है, जहां स्वास्थ्य की रक्षा नहीं है और स्वास्थ्य को व्यवसाय के रूप में देखा जाता है, यह ठीक नहीं है. निजी अस्पतालों ने सारे मापदंड बिगाड़ दिए हैं. आयुष्मान के मापदंड की प्रक्रिया हर हाल में पूरी करनी होगी. लोग स्वास्थ्य के साथ व्यवसाय करने लगे हैं. इस पर रोक लगाऊंगा.