दुमका: नामोडीह के पहाड़िया टोला को जोड़ने वाली 20 वर्ष पुरानी सड़क जर्जर, ग्रामीण जल्द मरम्मति का कर रहे है मांग

दुमका

 

गांव नामोडीह के पहाड़िया टोला को सालदाहा सड़क से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क जो करीब दो किलोमीटर है, बहुत ही जर्जर स्थिति में है. यह जिले के गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी पंचायत के अन्तर्गत पड़ता है. इसी मार्ग से खिलौड़ी, बेलबोनी, हीरूडीह, चिचोड़ो गांव के ग्रामीण भी आना-जाना करते है. ग्रामीणों का कहना है कि करीब 20 वर्ष पूर्व सरकार के द्वारा सड़क बनाया गया था. उसके बाद सड़क का एक बार भी मरम्मति नही किया गया है, जिस कारण सड़क काफी जर्जर हो चुका है, बड़े-बड़े चिप्स, बोल्डर निकलकर बाहर आ गये है. कई जगहों पर गड्डे बन गये है. जिस कारण मोटर साईकिल, गाड़ी से चलना तो मुश्किल होता ही है, ग्रामीणों को पैदल चलने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. बच्चों को स्कूल आने जाने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सड़क जर्जर होने के कारण एम्बुलेंस भी नही आना चाहते है. जिस कारण मरीजों, गर्भवतियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने सड़क मरम्मति के लिय प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवेदन दे चुके है. ग्रामीण सरकार,प्रशासन,जन प्रतिनिधियों से मांग करते है कि सड़क का जल्द से जल्द मरम्मति करवाया जाय. इस मौके में दुर्गा देहरी, भुगेन गृही, अर्जुन देहरी, राजकिशोर देहरी, पवन कुमार देहरी, अरुण देहरी, कमल देहरी, बुधनी महारानी, सोनामुनि महारानी, सोनी महारानी, फुलमनी महारानी, पानवती रानी, शांति देवी, हेमा कुमारी, काजल महारानी, सोमी महारानी, सरोज कुमारी, लालमुनि महारानी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *